-->
राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह जी जाड़ावत ने शादी ग्राम पंचायत में किया 6 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास

राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रसिंह जी जाड़ावत ने शादी ग्राम पंचायत में किया 6 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत शादी में करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत शादी में पेयजल टंकी 1 करोड 70 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन (2 करोड़ 50 लाख रू), सादी से पाल घाटा तक डामरीकरण सड़क का निर्माण, ग्राम पंचायत में सी. सी सड़क, सादी बांध की नहरों का जीर्णोद्वार, 10 सीसी सड़क का निर्माण आदि विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखी गई है। राज्य सरकार ने सभी क्षेत्रों को दृष्टिगत रखते हुए विकास के नए आयाम गढ़े हैं, जिनकी प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने हेतु महंगाई राहत कैम्प लगाए गए जिनमें बढ़-चढ़कर लोगों ने विभिन्न योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इन योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन एवं अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू हो गई है। राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेकर पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल कर राज्य सेवा के कर्मचारी व उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से निजी स्कूलों की तर्ज पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए गए है, जिनमें जरूरतमंद बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, सरपंच दिनेश सोनी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article