सूदखोरों परेशान युवक ने विषाक्त का सेवन कर की खुदकुशी
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
बिजौलियां।थाना क्षेत्र के आरोली में कर्ज से परेशान युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी के मुताबिक युवक वीरेंद्र अग्रवाल कर्जदारों द्वारा बार-बार उधारी का तकाजा करने के चलते परेशान था। मंगलवार को वीरेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया।हालत बिगड़ने पर बिजौलियां चिकित्सालय लाया गया।यहां से उपचार के लिए कोटा ले जाया गया।जहां निजी चिकित्सालय में वीरेंद्र की मौत हो गई।मौके पर पहुंची बिजौलियां पुलिस ने कोटा में ही पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया ।मृतक के पिता द्वारा अज्ञात सूदखोरों के खिलाफ बिजौलियां थाने में मामला दर्ज करवाया गया।