-->
हर सनातनी घर में शास्त्र और शस्त्र का पूजन अनिवार्य करें== महामण्डलेश्वर हंसाराम उदासीन।

हर सनातनी घर में शास्त्र और शस्त्र का पूजन अनिवार्य करें== महामण्डलेश्वर हंसाराम उदासीन।

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) सतना नगर में सनातन जाग्रति महोत्सव के अंर्तगत निकली संत शोभायात्रा का जगह-जगह हुआ संतों का स्वागत। 
सतना  श्री संतधाम आश्रम में चल रहे सनातन जागृति महोत्सव में शामिल होने देश के कोने कोने से पधारे संत समाज की ऐतिहासिक शोभायात्रा 7 अगस्त सोमवार सिन्धी कॉलोनी स्थित माधव गुणवंती हाल से निकाली गई। संत शोभायात्रा में सर्वप्रथम महंत स्वामी ईश्वरदास जी ने आए हुए सभी संतो का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात संत शोभा यात्रा माधव गुणवंती हाल से प्रारंभ होकर बाबा दयाल दास श्री संतधाम मार्ग सब्जी मंडी होते हुए श्री संतधाम आश्रम में विश्राम हुआ संत शोभा यात्रा का सर्वसमाज जगह जगह द्वारा फूलवर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। आश्रम के ओमप्रकाश उदासीन ने बताया कि, संत शोभायात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन (भीलवाड़ा), महंत स्वामी खिम्यादास, महंत स्वरूपदास [अजमेर], महंत हनुमान राम [पुष्कर], महंत स्वामी हँसदास महराज, साध्वी परमानंद सरस्वती  [गोधरा], महंत स्वामी संतोखदास, महंत स्वामी पुरुषोत्तमदास महाराज, जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, महंत स्वामी महाराज, स्वामी गोविंददास महाराज, महंत स्वामी नंदगोपाल दास महाराज, स्वामी बलराम दास महाराज, महंत स्वामी सच्चिदानंद महाराज, महंत स्वामी रामदास महाराज, महंत स्वामी रोहिणी उपासना, आचार्य, स्वामी सत्य प्रकाश महाराज के साथ अनेक संत महाराज शोभायात्रा में शमिल रहे। संत शोभायात्रा के पश्चात संत दर्शन एवं वचनामृत मैं संत समाज ने उपस्थित भक्तगाणो को आशीरवचन प्रदान किया।
भीलवाड़ा से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने अपने उद्बोधन में कहा सनातन धर्मयों को अब भगवा पूजन देव पूजन संत पूजन शास्त्र पूजन के साथ-साथ अब शस्त्र पूजन भी करना पड़ेगा हिंदू धर्मावलम्बियों ने शस्त्र पूजन करना छोड़ दिया है, इसलिए विधर्मी मेवात जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, सतना में इतना बड़ा संत सम्मेलन का आयोजन सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की दिशा में अवश्य मील का पत्थर साबित होगा, संत समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है, नवरात्रि की शक्ति पूजन का उद्देश्य नवरात्रि में शस्त्र पूजन करना आरंभ कर दो, डांडिया लेकर नृत्य करना बंद करो डांडिया छोड़कर डंडा चलाना सीखो फिर विधर्मी कभी भी आपके ऊपर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता, सनातन जागृति महोत्सव के मंच से केंद्र और प्रदेश सरकारों को समस्त संत समाज आवान करे हमारे सनातन आयोजनो की रक्षार्थ फर्स्ट ट्रैक की व्यवस्था करें ताकि हमारा कोई सनातनी आयोजन में ऐसी दुर्घटना ना हो। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से पधारे अखिल भारतीय सिन्धु संत समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत स्वामी खिम्यादास महामंत्री स्वामी हंसदास, महंत स्वामी स्वरूप दास, महंत स्वामी हनुमान राम, स्वामी सरूपदास (रीवा) एवं अन्य संतों में भी सनातन धर्म पर प्रकाश डालें सतना नगर की पावन धरा पर आए हुए सभी संत समाज का ब्राह्मण समाज का एवं उपस्थित साधु समाज का महंत स्वामी ईश्वर दास उदासीन एवं समाज के सम्मानीयगणों ने स्वागत वंदन अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन स्वामी हंसदास ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article