मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को निशुल्क इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत शिविर की शुरुआत
सोमवार, 14 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गाँधी शिक्षक समिति परिसर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की ओर से दिये जा रहे 40 लाख निःशुल्क इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अंर्तगत शिविर का पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर में चेयरमैन काल्या एवं जनप्रतिनिधियों ने पात्र लाभार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किऐ व गहलोत सरकार की उक महत्वपूर्ण योजना के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश मे मात्र अशोक गहलोत सरकार ने इस प्रकार की योजना जो मात्र महिलाओं के लिये ही है के फायदे गिनाये। महिलाओं में स्मार्टफोन को लेकर उत्साह देखा गया। इस शिविर में 20 महिलाओं को फोन प्रदान किये गए। उपखण्ड अधिकारी निशा सारण ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन पात्र 200 महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क फोन दिये जायेंगे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी तहसील दार शिल्पा चौधरी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष मधुसुदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, अफजल भाटी, गुडडू कुरैशी, सलीम बाबू, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम मेड़तवाल , गोपाल प्रजापत, गन्नी मोहम्मद, आदि मौजूद थे।