कोठियां का जिला बदलने का मामला, फूलियाकलां तहसीलदार का पत्र हुआ वायरल
"फूलियाकलां तहसीलदार का एक पत्र सोशल मीडिया पर आने से क्षेत्र में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई। हालांकि मेवाड़ न्यूज़ वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता हैं। "
फूलियाकलां@कमलेश| शाहपुरा जिले में हुरड़ा- गुलाबपुरा को जोड़े जाने की मांग का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि फूलियाकलां तहसीलदार का एक पत्र सोशल मीडिया पर आने से क्षेत्र में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई। पत्र में कोठियां पटवार मंडल (कोठियां व खेड़ा पालोला) को फूलियाकलां तहसील से हटाया बताया जा रहा हैं। पत्र में कोठियां पटवार मंडल को फूलियाकलां से हटाने के बाद बचे हुए पटवार मंडल की सूची तहसीलदार के सील एवं हस्ताक्षर से जारी कर रखी हैं।तहसीलदार का पत्र क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
एक तरफ जहां जिला प्रभारी मंत्री महेश जोशी आगुंचा माइंस का खनन कोठिया के खेड़ा पलोला में होने से 30% हिस्सा शाहपुरा जिले को इसका राजस्व मिलने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तहसीलदार के पत्र से चर्चाओं का बाजार गर्म हैं।
तहसीलदार बसंत कुमार ने उक्त पत्र को पुराना बताया हैं। वायरल को लेकर पूछा तो बोले- "मैं तो क्या करु, इसमें।"