-->
चित्तौड़गढ़:जिला कलक्टर रहे शहर के दौरे पर

चित्तौड़गढ़:जिला कलक्टर रहे शहर के दौरे पर



_शहर में निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश_

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलक्टर पीयूष समारिया मंगलवार को शहर के दौरे पर रहे। उन्होंने गांधी वाटिका, राजीव गांधी पार्क, निर्माणाधीन महेशपुरम पार्क एवं सामुदायिक भवन, चामटी खेड़ा में गंभीरी नदी पर निर्माणाधीन पुल, पाडन पोल स्थित इंदिरा रसोई, झाली बावड़ी, हजारेश्वर काजवे निर्माण सहित शहर में चल रहे अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, तहसीलदार शिव सिंह, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहट, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, सहित यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिशासी एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

*विकास कार्यों पर चर्चा*

जिला कलक्टर पीयूष समारिया निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को साफ सफाई, रोड साइड गाजर घास हटाने, वर्षा काल उपरांत दीवारों पर वॉल पेंटिंग्स करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद द्वारा आरयूआईडीपी फेस के तहत निर्माणाधीन महेशपुरम पार्क एवं सामुदायिक भवन में चल रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया।

*इन्दिरा रसोई का निरीक्षण*

जिला कलक्टर ने पाडन पोल स्थित नगर परिषद द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई में साफ़ सफाई, भोजन की गुणवत्ता को देखा एवं इंदिरा रसोई में आए आगंतुकों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article