-->
मेवाड़ा कलाल समाज युवा मोर्चा की बैठक आयोजित।

मेवाड़ा कलाल समाज युवा मोर्चा की बैठक आयोजित।

   बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) मेवाड़ा कलाल समाज युवा मोर्चा भीलवाड़ा अजमेर संयुक्त कार्यकारणी की मीटिंग बिजयनगर छात्रावास में आयोजित हुई। 
 मीटिंग का शुभारंभ श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंन कर जयकारों के साथ शुरू हुई, जिसमे समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध जन रामप्रसाद  मेवाड़ा विजयनगर ,बजरंग लाल मेवाड़ा विजयनगर के सानिध्य मे सर्व कलाल समाज विजयनगर परिक्षेत्र अध्यक्ष योगेश  मेवाड़ा संचालन करते हुए मीटिंग में  समाज के समस्त युवाओं के समक्ष मीटिंग के उद्देश्य बिंदु रखे जिस पर विस्तृत चर्चा की गई।  बैठक में समाज के आराध्यदेव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जन्मस्थली एवम् राज्य महेश्वर भ्रमण के लिए रूपरेखा तैयार की साथ ही युवामोर्चा पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने हेतु समारोह की रूपरेखा बनाई गई।
केकड़ी रोड स्थित समाज के छात्रावास के रख रखाव और देखरेख हेतु आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पर सदस्यों ने अपना अपना विचार रखा ।
  बैठक में   सर्व सम्मति से कलाल समाज  भीलवाड़ा युवा मोर्चा के सचिव पद हेतु पुखराज  मेवाड़ा आगुंचा को एवम् मुकेश  मेवाड़ा को युवामोर्चा अजमेर कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया, जिनका सभी सदस्यों ने मिलकर दुपट्टा पहना कर कार्यकारिणी के अभिन्न अंग बनने पर स्वागत किया।
  अजमेर युवामोर्चा कार्यकारणी के सचिव सुनील  मेवाड़ा ने सभी युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।  बैठक मे युवा को मोर्चा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष संदीप मेवाड़ा, युवा मोर्चा अजमेर जिलाध्यक्ष रितेश मेवाड़ा, युवा मोर्चा  उपाध्यक्ष राजकुमार मेवाड़ा शंभूगढ़, कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा गागेडा,सचिव सुनील मेवाड़ा विजयनगर, ,सर्व कलाल समाज विजयनगर परिक्षेत्र अध्यक्ष योगेश मेवाड़ा, नवनियुक्त युवा मोर्चा भीलवाड़ा सचिव पुखराज मेवाड़ा, महासचिव बजरंग मेवाड़ा खारी का लांबा, मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा गुलाबपुरा, तिलक मेवाड़ा विजयनगर, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मेवाड़ा विजयनगर, कार्यकारी सदस्य लोकेश मेवाड़ा धूनी, अनिल मेवाड़ा धूनी, मुकेश मेवाड़ा, महामंत्री सुनील मेवाड़ा, शाहपुरा तहसील अध्यक्ष सूरज मेवाड़ा, हुरडा तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश मेवाड़ा, जिला मंत्री पंकज मेवाड़ा , ललित मेवाड़ा, कमलेश मेवाड़ा, यशवंत मेवाड़ा, कमलेश मेवाड़ा, सत्यनारायण मेवाड़ा रूपाहेली, अमरचंद मेवाड़ा, प्रकाश मेवाड़ा, बाबूलाल मेवाड़ा, ईश्वरलाल मेवाड़ा, सुरेश मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, पुखराज मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, सांवरलाल मेवाड़ा,  आदि सैंकड़ों समाज बधु युवा मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article