गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में सर्व समाज के प्रबुद्धजनों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
शनिवार, 19 अगस्त 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा- बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए क्षेत्र के हजारों की संख्या में सर्व समाज के क्षेत्रवासी एकत्रित होकर गुलाबपुरा बिजयनगर जिला बनाओ संघर्ष समिति के बेनर तले बावड़ी चौराहे से रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गुलाबपुरा शहर पूर्ण रूप से बंद रखा गया। गुलाबपुरा, बिजयनगर क्षेत्र को जिला बनाने के लिए प्रबुद्धजनों की बैठकें भी आयोजित की गई थी। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा 19 जिलों के गठन के बाद और 5-6 जिले बनाने की घोषणा के चलते क्षेत्र के लोगों ने जिले के लिए क्षेत्र को उपयुक्त व भौगोलिक रूप से अनुकूल बताया व जनसंख्या व जनसुविधाओं के सही बताया तथा जिंक की डीएमएफटी में प्रतिवर्ष 400 करोड़ रु, रेलवे व दो नेशनल हाइवे से ही राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने की बात बताई । भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने बताया कि गुलाबपुरा बिजयनगर क्षेत्र जिला बनाने के लिए सभी प्रकार से परिपूर्ण है, जनसंख्या भी ढाई लाख के लगभग है, नेशनल हाईवे, रेलवे लाइन, प्रस्तावित बुलेट ट्रेन लाईन, औधोगिक क्षेत्र से परिपूर्ण है। भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने बताया कि रियासत के समय भी हुरडा जिला था, जो उदयपुर रियासत के अधीन आता था, जिसे आजादी के बाद हटा दिया गया। अब गुलाबपुरा बिजयनगर हुरडा क्षेत्र को जिला बनाने के लिए सभी समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के पास भी जाकर जिले बनाने की मांग करेंगे व राजस्व मंत्री जाट से भी मिलकर जिले की मांग करेंगे एवं सोमवार से उपखंड कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। ज्ञापन देने वाले में सर्व समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्यजन, व्यापारीगण, ग्रामीणजन, शहरवासी एवं बिजयनगर क्षेत्र के युवा व सर्व समाज के लोग सहित हजारों की तादाद में शामिल हुए।