-->
शाहपुरा ज़िले के स्थापना दिवस समारोह के दौरान शाहपुरा वासियो को पुलिस की लाठियों की भी मिली सौगात

शाहपुरा ज़िले के स्थापना दिवस समारोह के दौरान शाहपुरा वासियो को पुलिस की लाठियों की भी मिली सौगात

 

 नव गठित शाहपुरा ज़िले के स्थापना दिवस समारोह के दौरान शाहपुरा वासियो को पुलिस की लाठियों की भी मिली सौगात 

शाहपुरा@मेवाड़ न्यूज़ | राजस्थान में नवगठित 19 जिलों में से एक शाहपुरा जिले के स्थापना दिवस समारोह के ठीक बाहर जिले की सीमा को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज करते हुए इन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा एक प्रदर्शनकारी के सिर में चोट आने से वह घायल हो गया समारोह के बाहर शाहपुरा की जनता पुलिस की लाठी खा रही थी और अंदर भीलवाड़ा जिले के प्रभारी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर महेश जोशी स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर रहे थे।



नवगठित शाहपुरा जिले के सीमांकन में शाहपुरा से मात्र 38 किलोमीटर दूर हुरड़ा तहसील और गुलाबपुरा कस्बे को शाहपुरा में शामिल नहीं करने को लेकर पिछले 3 दिनों से शाहपुरा के बाजार पूरी तरह से बंद है और नागरिक जिले की खुशियां मनाने की अपेक्षा आंदोलन कर रहे हैं रविवार को इन्होंने राजस्व मंत्री रामलाल जाट का पुतला भी फूंका था ।


इन आंदोलनकारियो ने घोषणा कर रखी है कि जब तक शाहपुरा जिले का फिर से सीमांकन कर इसमें हुरड़ा  तहसील और गुलाबपुरा कस्बा शामिल नहीं किया जाएगा यह अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे आज इसी विरोध के चलते इन प्रदर्शनकारियों ने राजकीय प्रताप सिंह बाहरठ पीजी कॉलेज में आयोजित हो रहे शाहपुरा जिला स्थापना दिवस समारोह के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और समारोह में अंदर घुसने के प्रयास में पुलिस से इनकी मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर इन पर लाठीचार्ज किया जब जनता पर लाठी चार्ज हो रहा था तब कॉलेज के अंदर चल रहे हवन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी अजमेर रेंज की आईजी लता मनोज कुमार, भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी, भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,नवगठित शाहपुरा जिले की कलेक्टर डॉ मंजू, एसपी आलोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article