विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय 2023 के तहत बैठक एक सितंबर को
शुक्रवार, 1 सितंबर 2023
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त अभियान के सन्दर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 01 सितंबर शुक्रवार को सायं 4.30 बजे जिला कार्यालय के समिति कक्ष में एक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं प्रेस प्रतिनिधि के रूप समस्त प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया चित्तौड़गढ़ को आमंत्रित किया गया है।