-->
राजस्थान मिशन - 2030 का दस्तावेज तैयार करने हेतु कृषि विभाग की बैठक 8 सितम्बर को

राजस्थान मिशन - 2030 का दस्तावेज तैयार करने हेतु कृषि विभाग की बैठक 8 सितम्बर को



चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु समयबद्व योजना तैयार किये जाने के लिए जिलों के प्रबुद्वजनों, किसानो, कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विशेषज्ञों, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि तथा हितधारकों आदि के सुझावों व आंकाक्षाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु कृषि एवं कृषि से जुडे विभागो की बैठक 8 सितम्बर को कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा निम्बाहेडा रोड चित्तौडगढ़ के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित की जावेगी।

विकसित राजस्थान - मिशन 2030 परामर्श कार्यक्रम के प्रारम्भ में कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण करने के पश्चात् भाग लेने वाले प्रबुद्वजनों, किसानो, कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विशेषज्ञों, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि तथा हितधारकों आदि से सुझाव आमंत्रित किये जाएगे। प्राप्त सुझावों को संकलित कर बैठक में भाग लेने हेतु नियुक्त राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्री शिवराज जांगिड़, उप निदेशक कृषि (आइसोपोम) जयपुर को राज्य स्तरीय कृषि विभाग का राजस्थान मिशन 2030 हेतु तैयार होने वाले दस्तावेज में जिले के सुझावों को समावेश हेतु प्रस्तुत किये जाएगें।

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार) जिला परिषद दिनेश कुमार जागा ने जिले के प्रगतिशील किसानों/हितधारकों से आह्वान किया कि अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते है या क्षेत्र में कार्यरत कृषि कार्मिको एवं कृषि कार्यालयों में भी उपस्थित होकर अपने सुझाव आमंत्रित किये जाते है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article