#cookieChoiceInfo { display: none !important; } --> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
कलाकार द्वारा हस्त निर्मित श्री गणपति बप्पा के 56 भोग का प्रसाद चढाया व महाआरती की

कलाकार द्वारा हस्त निर्मित श्री गणपति बप्पा के 56 भोग का प्रसाद चढाया व महाआरती की

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कृषि मंडी के पीछे स्थित महावीर कोलोनी में महिला कलाकार ने अपने हाथों से काली मिट्टी की  हस्त निर्मितश्री गणेश जी की मूर्ति का निर्माण कर श्री गणेशोत्सव में पूजा अर्चना की एवं अनंत चतुर्दशी को मूर्ति का विसर्जन किया गया।  महावीर कॉलोनी निवासी शिक्षक सूर्य प्रकाश पाराशर की पुत्र वधू पूजा पाराशर के द्वारा काली मिट्टी से हस्त निर्मित श्री गजानन गणेश जी महाराज की  मूर्ति का निर्माण किया गया मूर्ति निर्माण की अनूठी व अद्भुत कलाकृति का सभी कॉलोनी वासियों व मिलने वालों ने सराहा व भूरी-भूरीप्रशंसा की। श्री गणेश  चतुर्थी को मूर्ति घर में विराजमान कर नियमित पूजा अर्चना की गई एवं श्री अनंत चतुर्दशी को 56 भोग लगाकर परिवार जनों व कॉलोनी वासियों के साथ धूमधाम से श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article