-->
श्री सांवलिया जी के तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले का हुआ समापन

श्री सांवलिया जी के तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेले का हुआ समापन



मंदिर मंडल द्वारा 51 दिव्यांगों को दी गई स्कूटी, मेधावी छात्र छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिले में मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम श्री सांवलियाजी में सांवलिया जी मंदिर मंडल द्वारा आयोजित 24 से 26 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय विशाल जलझूलनी एकादशी मेले का मंगलवार को समापन हुआ। इस भव्य तीन दिवसीय मेले ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में रंग दिया।
 
मंगलवार को तीन दिवसीय जलझूलनी मेले के समापन समारोह में जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में 51 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की गई एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व चेक सौंपे गए। मीरा रंगमंच स्टेज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां  क्रेज़ी क्रेजी हूपर्स एंड पार्टी द्वारा हनुमान चालीसा, शिव तांडव और डांस की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयल, कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी, भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, मंदिर मण्डल के प्रशासनिक अधिकारी नन्दलाल टेलर सहित मंदिर मंडल के सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सांवलिया जी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि अबकी बार जलझूलनी मेले में कई नवाचार किए गए। तीन दिवसीय मेले में भव्य आतिशबाजियां, सुगंधित फूलों से मंदिर की सजावट, आकर्षक लाइटिंग डेकोरेशन, भगवान श्री सांवलिया सेठ की भाव रथ यात्रा, विभिन्न प्रकार की झांकियां, कवि सम्मेलन और तीन दिवस में हुए रंगारंग कार्यक्रमों का भक्तों ने बहुत आनंद उठाया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article