राष्ट्रीय कुम्हार महासभा भीलवाड़ा की कार्यकारिणी का किया स्वागत।
रविवार, 24 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दक्ष प्रजापति श्रीयादे सेवा संस्थान कार्यकारिणी द्वारा नवीन राष्ट्रीय कुम्हार महासभा के कार्यकारिणी का स्वागत सत्कार किया गया एवं गुलाबपुरा युवा कार्यकारिणी का विचार विमर्श किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम जिला अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सोहनलाल तथा कार्यकारी जिला अध्यक्ष बंशीलाल व जिला महामंत्री मुकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद , सत्यनारायण , नरेंद्र कुमार जिला सह सचिव, सुरेश चंद्र जिला प्रवक्ता, सावर लाल शिक्षा मंत्री के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उक्त जिला कार्यकारिणी द्वारा गुलाबपुरा छात्रावास में योगदान हेतु 77,000 रुपए का घोषणा की गई थी। इन सभी अतिथियों का गुलाबपुरा छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष राजाराम कुंभकार, उपाध्यक्ष एवं जिला सचिव हरि प्रसाद, मंत्री घेवरचंद, कोषाध्यक्ष सुगन चंद, सदस्य गोपाल लाल सिंघनवाल, चुन्नीलाल, भंवरलाल, देवीलाल, मांगीलाल ,बिरदीचंद, रंगलाल, रमेश ,प्रहलाद ,कैलाश चंद, युवा कार्यकारिणी के सदस्य हेमन्त, शिवराज, किशनगोपाल, चेतन कुमार,किशन पंचमुखी फाइनेंस प्रो, गणेश, विनोद, विजय, राहुल, हेमराज, प्रदीप, कोशल, सत्यनारायण, प्रीतम, अशोक, दुर्गेश, गोपाल ,प्रभु लाल, प्रहलाद प्रीतम मुक़ेश कालु देवन्द्र राकेश ,प्रकाश , राहूल, महावीर , नानुराम, नीकन्त, सावर , सुरेश, सुनील सहित प्रजापति समाज गणमान्य बंधु मौजूद थे। मंच संचालन सुरेश प्रजापत बड़ा आसान द्वारा किया गया।