श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर
शनिवार, 9 सितंबर 2023
बिजौलियां।इंद्रपुरा स्थित श्री तिलस्वां नाथ गौशाला में 16 सितम्बर से आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। 15000 श्रद्धालुओ के बैठने के लिए मैदान की साफ़-सफ़ाई को लेकर 100 से अधिक महिला- पुरुष जुटे हुए हैं ।क़रीब 15 बीघा भूमि पर कथा स्थल व पार्किंग स्थल को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।
चाँदजी की खेड़ी , गिरधर पुरा , इन्द्रपुरा , डोबिया, पापड़पड आदि गांवो के लोग व्यवस्था में जुटे हुए हैं।