रामायण पर आधारित नाटिका का मंचन
शनिवार, 23 सितंबर 2023
बिजौलियां।कस्बे की दिगंबर जैन बड़े व छोटे मंदिर और पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर दश लक्षण महापर्व में प्रतिदिन सामूहिक रूप से शांति धारा,अभिषेक,सामूहिक पूजन भक्तिमय आरती के कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं।वहीं रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र पर वामादेवी महिला मंडल द्वारा रामायण पर आधारित शानदार नाटिका प्रस्तुत की गई।सीता हरण, वनवास व अग्नि परीक्षा का मंचन किया गया।रविवार को सुगंध दशमी पर दिगंबर जैन पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र बिजौलियां में बड़े बाबा के मंदिर में 2100 दीपकों से आरती व भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा।