श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर झांकियां प्रस्तुत की।
शनिवार, 9 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी । विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा राधा - कृष्ण , ग्वाल , बाल गोपाल की सामुहिक झाकियाँ प्रस्तुत दी गयी । छात्र - छात्राओं द्वारा पिरामिड बनाकर दही मटकी कार्यक्रम भी किया गया व कार्यक्रम का समापन भगवान कृष्ण की सामुहिक पूजा अर्चना करके किया गया ।