पुलिस ने अवैध अफीम व डोडा चुरा पकडा, दो तस्कर व कार बरामद की, प्रेमिका के शोक पुरे करने के लिए चुना तस्करी का रास्ता।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नेशनल हाईवे चौकी पर नाकाबंदी के दौरान साढ़े आठ किलो अवैध अफीम व डोडा चुरा सहित दो तस्कर को पकडा, आरोपी अपनी प्रेमिका के शोक पुरे करने के लिए अपनाया तस्करी का रास्ता । थानाधिकारी सुगन सिंह चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा के सुपरविजन पर पुलिस उप निरीक्षक उगमराम मय जाप्ता के नेशनल हाईवे 48 पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की, जिस पर भीलवाड़ा की ओर से आ रही कार को रुकवा कर तलाशी ली गई जिसमें डेढ़ किलो अवैध अफीम व सात किलो डोडा चुरा पकडा व दो आरोपी भैरु पुत्र गोपी लाल जाट पुराना जोरावरपुरा व गोपाल पुत्र नंदलाल जाट करतियास चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया एवं एक कार व बाईक बरामद की। आरोपीयों ने पूछताछ में ऐश आराम के लिए उक्त तस्करी का रास्ता अपनाया गया।