-->
कर्नल बैंसला को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

कर्नल बैंसला को अर्पित किए श्रद्धा सुमन


बिजौलियां।बांका ग्राम में स्व.कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जन्म जयंती पर सभी ग्रामवासियों द्वारा बैंसला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस दौरान वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए  कहा कि  बैंसला जी ने गुर्जर समाज के उत्थान के लिए कई आदोलन किए और गुर्जर समाज को राजस्थान में आरक्षण दिलाया। साथ ही समाज में शिक्षा की अलख जगाई।महात्मा गांधी के आंदोलन का प्रतीक जहां खादी और चरखा था वहीं बैंसला ने गुर्जर संस्कृति को आंदोलन का प्रतीक बनाया।इस दौरान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति प्रदेश सचिव सुधीर कोतवाल,विधानसभा प्रभारी सत्यनारायण चाड,भैरूलाल,नेवालाल गुर्जर, श्रवण,नंदलाल,मुकेश,महेंद्र,हरनाथ,मांगीलाल, गिरधारी व सीताराम सहित कई गणमान्य लोग और गांव की महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article