शिक्षक के जन्मदिन पर पनोतिया में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज
फूलियाकलां| शिक्षक संघ शेखावत के जिलाध्यक्ष एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरवड़ के शिक्षक गोपाल कुमावत के जन्मदिन के अवसर पर आज पनोतिया गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षक कुमावत ने बताया कि शिविर के दौरान कई रोगों की निःशुल्क जांच एवं उपचार दिया जाएगा। जिनमे सिर दर्द, आंखो की जांच, चयनित मरीजों की निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन, काला पानी की जांच, नासूर, भैगापन एवं आंख चोट की जाँच एवं ईलाज,आँख की सतह पर बढ़े हुए मॉस का ग्राफ्ट तकनीकी द्वारा ऑपरेशन की सुविधा निःशुल्क, आधुनिक मशीनों एवं कम्प्यूटर द्वारा आँखो की सम्पूर्ण जांच एवं ईलाज, चक्कर आना सिर दर्द, पसीना आना, नींद न आना, कमजोरी कमजोरी महसुस होना, पेट दर्द, एसीडीटी, बीपी, खांसी, जुकाम, कमर दर्द एवं घुट्ना दर्द, हड्डी सम्बन्धित सम्पूर्ण ईलाज किया जाएगा।
शिविर के दौरान डॉ. गौरव लड़ा, डॉ. चेनाराम कुमावत, डॉ. मीनू जाजू, विनीत कुमार जैन, डॉ. अभिषेक कुमावत मौजूद रहेंगे।