-->
ग्राम पंचायत आगूंचा में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ।

ग्राम पंचायत आगूंचा में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम आगूचा में इंदिरा रसोई योजना का हुआ शुभारंभ। 
 ग्राम पंचायत आंगूचा में पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ,सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ने फीता काटकर इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया । प्रधान राठौड ने इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का राज्य स्तरीय शुभारंभ निवांई टोंक जिले से करने के लिए
राजस्थान के  मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि राजस्थान  प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार *कोई भूखा ना सोए* संकल्प को साकार करने की दिशा में कटिबद्ध है ।
ग्रामीण क्षेत्रो में इंदिरा रसोई योजना खोली जा रही है जिससे हर आमजन आठ रूपए में स्वादिष्ट भोजन कर सकेगा।
इस मौके पर क्षेत्र  में 6 सितंबर को आयोजित हुए भव्य किसान महासम्मेलन में राजस्थान सरकार द्वारा कामधेनु बीमा योजना की शुरुआत  ग्राम पंचायत आगूचा से करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद एवं ग्राम पंचायत वासियों को बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने इंदिरा रसोई में बना हुआ खाना खाया। इस मौके पर
तेजिंन देसेल ब्लॉक परियोजना प्रबंधक राजिवीका, आगूँचा सरपंच ज्योतिजितेंद्र नाग़र पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केदार  लाल बेरवा, जीएसएस अध्यक्ष दलीचंद गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विजय जयसवाल ,पूर्व उपसरपंच मेवाराम गुर्जर, मूलचंद गुर्जर,वार्ड पंच गण गोवर्धन मेघवंशी, कैलाश मेवाडा, रमेश तेली, कालू गुर्जर ,भागचंद गुर्जर, पूसा लाल जाट, श्याम सुंदर टेलर, शांति लाल सेन,  रामेश्वर नागला, मुकेश काल्या, तकनीकी सहायक प्रकाश तिवाडी ,पार्षद गुड्डू कुरैशी आदि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article