-->
राजा राव तुलाराम का शहीदी दिवस मनाया

राजा राव तुलाराम का शहीदी दिवस मनाया



बिजौलियां। तिलस्वां में हरियाणा (अहीरवाल) नरेश व  1857 की क्रांति के जनक राजा राव तुलाराम का शहीदी दिवस अहीर समाज के युवाओं  द्वारा मनाया गया। गोविंद अहीर ने बताया कि राव तुलाराम द्वारा अग्रेंजो के विरुद्ध लडे़ युद्ध में शहीद हुए 5000 हजार अहीर सैनिको के बलिदान को याद करते हुए उनको श्रद्धान्जलि  दी गई।साथ ही अहीर समाज की  सेना में  अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग के नारो का जयघोष किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article