-->
स्कूली बच्चों ने शिक्षक दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।

स्कूली बच्चों ने शिक्षक दिवस व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय  हैप्पी ऑवर्स स्कूल में डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया, साथ ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे बाल गोपाल एवं राधा रानी बनाकर स्कूल में आए, साथ में मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी रखी गई, नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई, सुंदर भजन भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए, साथ में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। 
इस अवसर पर शिक्षक दिवस भी मनाया गया, विद्यालय के अध्यापकों का  पुष्पवर्षा करके  स्वागत किया,  तिलक,  माला  श्रीफल भेंटकर सभी गुरुजनों से आशीर्वाद लिया व
सभी गुरूजनों को बच्चो ने अपने हाथों से सुंदर कार्ड बनाकर भेट किया ।  बच्चों ने कई सुन्दर गिफ्ट और फोटो फ्रेम बनाकर टीचर को गिफ्ट किया गया तथा
 टीचर्स को कई सारे गेम भी खिलाएं गए और डांस भी किया गया। कार्यक्रम में  भारत विकास परिषद की मातृशक्ति ने विद्यालय स्टाफ का श्रीफल भेंट कर माला पहनकर उपहार भेट कर स्वागत किया। इस दौरान भारत विकास परिषद से मुन्नी देवी जागोटीया, लीला गग्गड, मीनाक्षी भाटिया  संगीता सोनी एवं भगवती देवी मुंदड़ा , निदेशक  दिनेश कुमार छतवानी मौजूद थे। कार्यक्रम के
 मुख्य अतिथि मुन्नी देवी जागोटीया ने अपने उद्बोधन में सदैव अपने बड़ों का आदर करने प्रणाम करने अपने अध्यापिकाओं का सम्मान करने की बात कही । 
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्ट दिनेश कुमार छतवानी ने सभी अतिथियों का आभार किया 
कार्यक्रम का संचालन 8 क्लास के बच्चों ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article