क्षेत्र में सबसे बड़ी उम्र दराज़ 104 साल की केसर देवी का हुआ निधन, भजन कीर्तन के साथ किया अंतिम संस्कार।
शनिवार, 7 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सबसे लम्बी उम्र पाने वाली समाजसेवी श्रीमती केसर देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय. श्री मोहन दास का एक सौ चार साल की उम्र के बाद अंतिम सांस ली, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में कई गणमान्यजनों ने भाग लिया। जूना गुलाबपुरा निवासी मदन दास वैष्णव व महंत जगदीश दास वैष्णव (दाता सांवराधाम) एवं रामेश्वर दास की माता श्री तथा शोभाराम की दादी श्री मती केसर देवी वैष्णव का शतायु उम्र से अधिक उम्र पाने के बाद शुक्रवार रात को देवलोक गमन हो गया था, अपने पीछे भरपूर परिवार छोड़ कर गयी। शहर में उनकी अंतिम यात्रा भजन कीर्तन के साथ निकाली व जून गुलाबपुरा खारीनदी मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, पत्रकार, गणमान्यजन सहित शहर वासी मौजूद थे।