-->
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का भीलवाड़ा जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का भीलवाड़ा जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का ज़िला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन  हुरड़ा उपशाखा के संयोजन में पारीक छात्रावास में आयोजित किया गया ।
ऐतिहासिक शिक्षक सम्मेलन में आरएसएस के प्रांत बौद्धिक प्रमुख सत्यनारायण कुमावत (मुख्य वक्ता )ने कहा कि शिक्षक का जीवन सबसे श्रेष्ठ है और शिक्षक संकल्प ले ले तो संसार बदल सकता है ।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान संघ के संभाग मंत्री ओम प्रकाश अमेठा ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक निधि कि बदौलत ही संस्कृति और संस्कार सुरक्षित है हुरड़ा ब्लॉक के सीबीईओ सत्यनारायण नागर ने गुणात्मक शिक्षा पर बल दिया। ज़िला अध्यक्ष रामप्रासाद माणम्या ने संगठन के जुड़ने का आह्वान किया , डा. रूपा पारिक ने कहा की शिक्षक का काम सनातन संस्कृति को बचाना ज़रूरी हो गया है ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र सुथार ने संगठन के कार्यों एवं रीति नीति पर विचार व्यक्त किए । उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल भील एवं सभा अध्यक्ष के पी सिंह राठौड ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन नागेश्वर दाधीच एवं रामलाल लौहार ने किया इस दौरान जिले भर से आये सैकड़ों की संख्या में शिक्षकगण मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article