भाविप पदाधिकारियों द्वारा श्री माधव गौशाला में एकादशी के अवसर पर गौसेवा कार्य किया गया
मंगलवार, 10 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत माधव गौ उपचार केंद् पर श्राद्ध पक्ष की एकादशी के अवसर पर संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया । परिषद सदस्य नवनीत काष्ट के जन्म दिवस पर घोषित दस तगारियां गौमाता हेतु व्यवस्थापक सत्यनारायण प्रजापत और मुकेश शर्मा को भेंट की गई ।परिषद परिवार द्वारा पूर्व में भी पाइप लाइन और वृक्षारोपण में सहयोग निरंतर किया जा रहा है।
इस अवसर पर किशोर राजपाल सहित अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, प्रेम चंद सिंधी गुड्डू भाई,सूरज करण लड्ढा, वेद प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे। परिषद सदस्यों ने लगाए गए पौधो और उपचाररत गायों सार संभाल की गई। एकादशी के अवसर पर सेवा प्रमुख संपत व्यास द्वारा रेफरल अस्पताल में इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन व्यवथा भी की गई ।