नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र पर्व की घट स्थापना के साथ हुई शुरुआत, गरबा महोत्सव शुरू
रविवार, 15 अक्तूबर 2023
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत घट स्थापना के साथ हुई एवं गरबा नृत्य की धूम हुई शुरू। नवरात्रि पर्व पर लोगों अपने अपने घरों में माँ दुर्गा की घट के साथ स्थापना की एवं पूजा अर्चना की तथा उपवास, व्रत करना शुरू किया। निकटवर्ती बाडी माता जी शक्ति पीठ पर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू। शहर के विभिन्न क्षेत्रों बैरवा मौहल्ला, माथूर कोलोनी, शास्त्री नगर, सिंधी कोलोनी सहित स्थानों पर गरबा महोत्सव की शुरुआत हुई।