दशहरा पर्व पर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश, रैली निकाली
बुधवार, 25 अक्तूबर 2023
शाहपुरा-राजेन्द्र पाराशर। शाहपुरा में जिला मुख्यालय पर रावण दहन के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) पुनीत गेलड़ा के निर्देशन में स्वीप दल शाहपुरा द्वारा राम, लक्ष्मण सीता की शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के आगे-आगे स्वीप रथ द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया साथ ही रावण दहन कार्यक्रम में मतदाता जारूकता के तहत मौजूद लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया गया।
शाहपुरा में 25 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप
कार्यक्रम के तहत प्रातः 09.00 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय चंदन दुबे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी ईश्वर लाल मीणा, यंग स्पोटर्स क्लब शाहपुरा के पदाधिकारी एवं खिलाडी, राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा, राजकीय कन्या महाविद्यालय शाहपुरा एवं रामस्नेही शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।
मतदाता जारूकता अभियान के तहत रंगोली बनाई गई और कलाजत्था के कलाकारों द्वारा रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी गई।