-->
आसींद हुरडा विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी सांखला का विरोध हुआ तेज, दो दिन का दिया अल्टीमेटम, नहीं बदला तो निर्दलीय उम्मीदवार करेंगे घोषित

आसींद हुरडा विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी सांखला का विरोध हुआ तेज, दो दिन का दिया अल्टीमेटम, नहीं बदला तो निर्दलीय उम्मीदवार करेंगे घोषित

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा द्वारा आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र से जब्बर सिंह सांखला को दूसरी बार टिकट देने के विरोध में ग्राम पंचायत कालियास में शनिवार को  भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सांखला से असंतुष्ट कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। लंबे समय से टिकट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी इस महापंचायत में उपस्थित हुए। वही एक दिन पूर्व गुरुवार को गोविंदपुरा बस्ती में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर के समर्थकों ने भी टायर जलाकर सांखला को टिकट देने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता एवं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष शक्ति से चुंडावत पूर्व महामंत्री हरजी राम गुर्जर, गुलाबपुरा पूर्व नगर पालीका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत, सहित विभिन्न मंडलों के अध्यक्षों व सरपंच गणों ने बैठक को संबोधित किया व एक स्वर में सभी ने कहा कि सांखला का टिकट बदल जाए हमारा विरोध भारतीय जनता पार्टी से नहीं है भाजपा प्रत्याशी से हैं वही भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी मौके पर पहुंचे एवं भाजपा पदाधिकारी से रूबरू होते हुए बातचीत की। 
इस बैठक में पूर्व महामंत्री हरजीराम गुर्जर, गुलाबपुरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह चुंडावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम ओझा, पूर्व नगर अध्यक्ष सत्यनारायण छिपा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मंनफूल सिंह चौधरी ,कमलेश सिरोठा सहित भाजपा कार्यकर्ता एक जाजम पर बैठकर आगे की रणनीति पर मंथन किया गया। ऐसे में पार्टी द्वारा टिकट ना बदनलने पर बगावत के शुर शुरू होने लगे। अब पार्टी क्या फैसला लेगी, प्रत्याशी बदलेगी या नाराज लोगों को मनाने में कामयाब होगी यह वक्त ही बता पायेगा।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article