चित्रकार विजय सोनी ने अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी में दिखाया जलवा
शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
बिजौलियां।बिजौलियां निवासी चित्रकार विजय सोनी ने बार्बागालेटा समकालीन कला फाउंडेशन द्वारा स्पेन में आयोजित अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर मैरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया।सोनी द्वारा ' मानवता के चेहरे' विषय पर आयोजित एक गहन अंतर्राष्ट्रीय सामूहिक चित्र प्रदर्शनी में स्वयं के द्वारा बनाए गए पोर्ट्रेट प्रस्तुत किए गए।प्रदर्शनी में एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया के 50 कलाकारों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक कलाकार द्वारा अपने अद्वितीय सांस्कृतिक लेंस के माध्यम से चित्रांकन की अवधारणा की व्याख्या करते हुए स्वदेशी परंपराओं में निहित पारंपरिक तकनीकों से लेकर पहचान और अपनेपन की समकालीन अभिव्यक्तियों को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया।प्रदर्शनी के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का चयन किया गया।विदित हैं कि विजय सोनी एक सिद्धस्त कलाकार हैं।मिनिएचर, पोर्ट्रेट, पिछवाई,मुगल आर्ट और प्राचीन कलाकृतियों के जीर्णोद्धार में महारत हासिल हैं।सोनी द्वारा अब तक फ्रांस,स्पेन,स्विट्जरलैंड, लुक्सम्बर्ग व मोरक्को समेत कई देशों में कला प्रदर्शनियां लगाई जा चुकी हैं।विजय सोनी द्वारा कला का प्रशिक्षण अपने पिता रमेश चन्द्र सोनी द्वारा लिया गया जो खुद भी एक सिद्धहस्त चित्रकार हैं और इनके द्वारा अब तक सैंकड़ों व्यक्ति चित्रकला का प्रशिक्षण ले चुके हैं।विजय के भाई राजेश सोनी व मनीष सोनी भी चित्रकला की सभी विधाओं में दक्ष हैं।