-->
विधानसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद।

विधानसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा चुनाव में हुरडा तहसील क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान दिवस पर लोकतंत्र के यज्ञ में मतदाताओं ने मतदान की आहूति दी। सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में हुआ कैद। ग्राम रुपाहेली में ग्रामीण एक ऑयल फैक्ट्री के विरोध में मतदान का विरोध किया, सूचना पर एसडीएम निशा सहारण ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईश कर दोपहर बाद मतदान शुरू करवाया गया। विधानसभा चुनाव में नव मतदाता व युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शनिवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो गई, मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर की सहायता से वोटिंग करवाई। वही भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी  के कार्यकर्ता अपने अपने मतदाताओं को घरों से निकाल कर वोट डलवाये। कांग्रेस प्रत्याशी हगामीलाल मेवाडा व भाजपा के जब्बर सिंह सांखला एवं आरएलपी प्रत्याशी धनराज गुर्जर सहित निर्दलीयों प्रत्याशियों ने गांवों में मतदान केंद्रों पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढाया व मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए रिझाने की कोशिश की। मतदान समाप्त होने पर भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए दिखे गये।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article