-->
राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे से विभिन्न 262 प्रकरणों का हुआ निस्तारण।

राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे से विभिन्न 262 प्रकरणों का हुआ निस्तारण।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न 2411 प्रकरणों में से 262 प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निपटारा किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के निर्देशानुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, इसके लिए दो बेंचों का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष श्री मति सरिता मीणा जिला एवं सेशन न्यायाधीश व सदस्य अधिवक्ता ललित धनोपिया व द्वितीय बैंच में अध्यक्ष डॉ. प्रियंका पारीक व सदस्य उपखंड अधिकारी द्वारा मामलों में समझाईश कर पक्षकारान के मध्य राजीनामे करवाये गये। लोक अदालत में एसबीआई बैंक, बड़ोदा बैंक, ग्रामीण बैंक के अधिकारीगण व एवीवीएनएल के अधिकारी एंव न्यायालय के कर्मचारी तथा अधिवक्ता उपस्थित थे। तालुका सचिव गिरवर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि- लिटिगेशन के 948 प्रकरण में से 43 व अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के 156 प्रकरण में से 29 प्रकरणों तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के 1307 प्रकरणों में से 190 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article