-->
भाविप शाखा द्वारा हुरडा ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों के लिए 357 ऊनी जर्सीया वितरित की गई।

भाविप शाखा द्वारा हुरडा ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों के लिए 357 ऊनी जर्सीया वितरित की गई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा  द्वारा ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा प्रमुख संपत व्यास ने बताया कि मातृशक्ति स्वर्गीय राजबाला ऐरन की पुण्य स्मृति में ऐरन परिवार और स्वर्गीय माया देवी भाटिया की पुण्य स्मृति में बहन मीनाक्षी भाटिया द्वारा 13 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 357 जर्सियों का वितरण जरूरतमंद विद्यार्थियों हेतु किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने परिषद परिवार का स्वागत करते हुए आभार ज्ञापित कर कहा कि परिषद द्वारा ग्रामीण अंचल के दूर दराज गांवों में आवश्यकता को देखते हुए सेवा प्रकल्प के अंतर्गत सेवा कार्य प्रशंसनीय और सार्थक कार्य है। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास, संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा, एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लखारा आदि सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा,काना जी का खेड़ा,रेबारियो की ढाणी ,भीलों का खेड़ा जालमपुरा, सोडार,खेजड़ी, कलकी खेड़ा,आजाद नगर,केसरपुरा, रतना जी का खेड़ा,बैरवा मोहल्ला सनोदिया,गोपालपुरा जालखेड़ा,गुर्जर मोहल्ला आगुचा के प्रभारी अध्यापकों ने जर्सियां प्राप्त की।  इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार टेलर व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र जांगिड़ , देवेंद्र जोशी , जीवन लाल गुर्जर, सत्यप्रसन्न सिंह राठौड़,सीमा छाजेड़,धर्मेंद्र चौधरी,सुनीता शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article