-->
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाकर  ब्लॉक स्तरीय, पंचायत समिति एवम ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर अटल सेवा केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए l गुलाबपुरा उपखंड का ब्लाक स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम  श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया l जहां भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किए गए l साथ ही कार्यक्रम में आये अधिकारियों, जनप्रतिनिधिगण एवम विद्यार्थियों द्वारा सुशासन शपथ लेकर संकल्प लिया गया l ब्लॉक नोडल अधिकारी एवम उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा निशा सहारण ने बताया कि सुशासन दिवस  मनाने का उद्देश्य उत्तरदायी जवाबदेह पारदर्शी प्रशासन हेतु सुशासन विचारों से अवगत कराना है l दिनांक 25 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक सुशासन स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा l कार्यक्रम में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी  सत्यनारायण नागर, प्रधानाचार्य  सत्यनारायण अग्रवाल, ब्लॉक प्रोग्रामर  तरुण चंचल सहित विभिन्न अधिकारी जन प्रतिनिधि गण मौजूद थे l

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article