अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शाहपुरा में ध्वजारेाहण 16 को हनुमान चालिसा पाठ के साथ होगा
मंगलवार, 9 जनवरी 2024
शाहपुरा पेसवानी|शाहपुरा के नया बाजार में स्थित रामचरित मानस मंडल में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ध्वजारेाहण 16 जनवरी को प्रातः 11 बजे हनुमान चालिसा पाठ के साथ होगा। इसके अलावा 21 जनवरी को भी अनुष्ठान होगा।
रामचरित मानस मंडल के तेजपाल उपाध्याय ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी के क्रम में शाहपुरा में भी झंडारोहण किया जायेगा। इस मौके पर हनुमान चालिसा का पाठ होगा। इसके बाद 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे रामचरित मानस मंडल में राम चरित मानस व गीता का पाठ व भजन कीर्तन के साथ अनुष्ठान होगा। 22 जनवरी को मानस मंडल के बाहर नया बाजार में साामूहिक सुंदरकांड पाठ होगा।