गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, 61 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित।
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 61 प्रतिभाओं को एसडीएम निशा सहारण ने किया सम्मानित। श्री गांधी विधालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में एसडीएम निशा सहारण ने ध्वजारोहण किया , समारोह में एसडीएम सहारण ने 16 विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विधालयों में कार्यरत कर्मचारी व 04 पत्रकार व अन्य संस्था के एवं 41 छात्र छात्राओं जो खेल व अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक लोकेश मीणा, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, तहसीलदार रणवीर सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष इन्दरचंद चपलोत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारिक, सहित पार्षदगण, गणमान्यजन, विभिन्न विधालयों के संस्था प्रधान व छात्र छात्राऐ मौजूद थे।