सात दिवसीय श्री मद्भभागवत कथा का श्री कृष्ण सुदामा के प्रेम मित्रता प्रसंग व पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई।
सोमवार, 1 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के सिंधी कोलोनी में चल रही श्री मद भागवत कथा के अंतिम दिवस पर कथा व्यास श्री श्री 1008् श्री महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज ने श्री कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया कैसे श्री कृष्ण अपने बचपन के मित्र सुदामा के बारे में सुनते ही दौड़ते हुए सुदामा के पास गए उन्हें सम्मान पूर्वक महल में लाए। कथा विश्राम के पश्चात् स्वामी जी का, वादक गायक टीम का सम्मान भेंट आयोजक परिवार की ओर से की गई व सेन समाज की ओर से भी स्वामी का सम्मान किया गया। पंडित जगदीश तिवाड़ी व आचार्य जी ने मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति की गई। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान श्रीमती मोहनी देवी भंवर लाल प्रजापत गुलाबपुरा की ओर से पीड़ित गौमाता के एम्बुलेंस हेतु श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा को 11000 रूपये का सहयोग किया गया। श्री माधव गौ उपचार केंद्र की पूरी टीम का स्वामी जी ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। मुख्य यजमान श्रीमती मोहनी देवी भंवर लाल प्रजापत की ओर से पीड़ित गौमाता के आहार हेतु श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा को 51000 रूपये का सहयोग किया गया। इस दौरान कथा में सत्यनारायण प्रजापत, चंद्रकांता बाहेती, दीनदयाल गुर्जर, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, सुरेश सेन, मुकेश शर्मा, नवनीत जांगिड़,राजाराम कुंभकार, सुगन चन्द प्रजापति सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।