सांसद बहेड़िया ने पेसवानी के निधन पर पंहुचकर दी श्रृद्धांजलि
सोमवार, 15 जनवरी 2024
शाहपुरा |पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी के निधन पर सोमवार को भीलवाड़ा सांसद सुभाषचंद्र बहेड़िया ने सोमवार को दिलखुशाल बाग स्थित निवास पर पंहुचकर पेसवानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित अर्पित कर अपनी भावांजलि व्यक्त की है। सांसद बहेड़िया ने यहां पेसवानी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। यहां बहेड़िया ने लक्ष्मण पेसवानी के भ्राता व वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी व उनके सुपुत्र पंकज व देवेंद्र पेसवानी को ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट की।