-->
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर द्वारा जारी नववर्ष के कलेण्डर का विमोचन एवं पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित।

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर द्वारा जारी नववर्ष के कलेण्डर का विमोचन एवं पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) 
 अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा (च.स.) अजमेर व अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण शिक्षा निधि द्बारा जारी नववर्ष 2024 के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन व पौष बड़ा कार्यक्रम  भेरुजी मन्दिर सावंतसर किशनगढ़ में आयोजित किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री स्वामी लक्ष्मी नारायण दास जी वैष्णव (ओमकार) सनातन वैद शक्तिपीठ फागली (नागौर ) व काचरिया धाम के महाराज श्री कृष्णा रेवाचार्य जी महाराज थे ।  अतिथियों का गणपत दास वैष्णव व श्यामसुंदर हरिद्वार ने माला , दुपट्टा व शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम के दौरान दोनों सन्तों के द्वारा अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर द्बारा सम्पादित 2024 के वार्षिक कलेण्डर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सन्तो ने सनातन धर्म रक्षा , वैष्णव संस्कार , धर्म  प्रचार के साथ रामानंदाचार्य जयन्ति पर विशेष जानकारी समाज बन्धुओं को दी गई । कार्यक्रम के दौरान 2 फरवरी को किशनगढ़ में धूमधाम से रामानंदाचार्य जयन्ति मनाने पर समाज बन्धुओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के पश्चात भगवान के भोग लगाकर पोषबडा प्रसाद कार्यक्रम  आयोजित हुआ । इस दौरान महासभा संरक्षक रामनिवास वैष्णव , ठेकेदार विष्णु प्रसाद वैष्णव , सुभाष चन्द वैष्णव , सचिव किशन वैष्णव  , सत्यप्रकाश वैष्णव , भामाशाह रामस्वरूप ठेकेदार , महन्त भैरुलाल  सावंतसर , मदन लाल , प्रकाश वैष्णव आखरी , अशोक वैष्णव गोविन्दगढ , पत्रकार  रामकिशन वैष्णव बिजयनगर ,  मुकेश वैष्णव , सुरेन्द्र वैष्णव देवमुरारी देरांठू , ओमप्रकाश चतुर्भुजा , ओमप्रकाश मोहनपुरा , शिवराज , अमर वैष्णव सरेरी, राधेश्याम वैष्णव पूर्व पार्षद , ओम प्रकाश सुबेदार ,  वृजमोहन गगवाना , बनवारी लाल शौभावत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश वैष्णव , गौरव वैष्णव , नन्दकिशौर चित्रानांगा सहित महिलाओं में भामाशाह कौशल्या देवी , चान्दा देवी , भगवती देवी , गायत्री देवी , विमला देवी सहित मौजूद थे ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article