चित्तौड़गढ़: शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
बुधवार, 31 जनवरी 2024
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित अधिकारियों ने जिला कलक्टर कार्यालय मे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण और दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, डीएसओ सुनील कुमार सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।