केंद्र सरकार की योजना का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों और वंचित पात्र व्यक्तियों को मिले - टी सी बोहरा
शनिवार को कोठियां ग्रामपंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान शाहपुरा जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनके बारे में आमजन को उन योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों और वंचित पात्र व्यक्तियों को मिले । इस निमित सभी विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में योजनाओं को विस्तृत बताया और समझाया गया।
शिविर के दौरान जिला कलेक्टर टीकम चंद बोहरा, एसडीएम राजकेश मीना, तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे, पंचायत समिति से सूर्य प्रकाश शर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, ,विधान सभा सह संयोजक बजरंग सिंह तहनाल, भारत संकल्प यात्रा के संयोजक महावीर सैनी, सरपंच ओम प्रकाश घूसर, महामंत्री मनोज माली ,विकास उपाध्याय , कृष्ण गोपाल कुमावत सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।