-->
कृषि मंडी के पीछे स्थित नाले में जमा गंदे पानी की निकासी को लेकर आक्रोशित लोगों ने पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन।

कृषि मंडी के पीछे स्थित नाले में जमा गंदे पानी की निकासी को लेकर आक्रोशित लोगों ने पालिका ईओ को सौंपा ज्ञापन।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका के पेरा फेरी क्षेत्र कृषि मंडी के पीछे नाले में भरा बदबूदार गंदे  पानी की निकासी को लेकर  आवासीय कोलोनी वासीयों ने पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कुशवाहा फार्म हाउस रोड पर स्थित सभी शादी विवाह समारोह स्थलों से निकलता गंदा पानी नाले से होता हुआ कृषि मंडी की दीवार के पास पक्का नाला निर्माण नहीं होने से सारा गंदा पानी जमा हो जाता है व तेज बदबूदार होने से लोगों को श्वास लेने में तकलीफ होती व कई बीमारियों के होने का अंदेशा बना हुआ है। भाटी कोलोनी, शिवनगर सैक्टर द्वितीय व प्रथम,  कुबेर कोलोनी, सरोज कीर्ती सहित   कोलोनी वासीयों ने पूर्व में भी कई बार पालिका प्रशासन को लिखित मे उक्त समस्या से अवगत कराया गया था। कोलोनी वासीयों ने उक्त समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में एन आर  भाटी सेवानिवृत्त जिला समाज कल्याण अधिकारी, रामकिशन वैष्णव पत्रकार, प्रेमचंद सेन, गोवर्धन गोस्वामी, मुकेश शर्मा, कैलाश चंद, रामदेव, लादूराम, धर्मीचंद सेन, कैलाश सोनी, राधेश्याम सेन इत्यादि कोलोनी वासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article