PHULIYA KALAN धनोप में कैरियर मेले का हुआ आयोजन By Kamalesh Sharma शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 फूलियाकलां|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप में करियर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रिंकू देवी वैष्णव, विशिष्ट अतिथि उदय लाल सिरोठा, कार्यवाहक संस्था प्रधान मीनाक्षी शर्मा ने छात्रों को करियर के प्रति मार्गदर्शन किया।