चित्तौड़गढ़: जिला कलेक्टर ने दुर्ग सहित शहर के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
रविवार, 21 जनवरी 2024
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ शहर के सार्वजनिक पार्क महेश पुरम में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन तथा किले पर फसाड लाइट एवं साफ सफाई के संबंध में दौरा किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने गांधी वाटिका एवं नेहरू उद्यान में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं साफ सफाई करने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। उन्होंने इसके पश्चात शहर के महेशपुरम में करीब 950 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा किए जा रहे हैं भवन निर्माण में सामग्री आदि की जानकारी ली। ठेकेदार ने इस अवसर पर बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य मार्च माह में पूर्ण होगा। जिला कलेक्टर इसके पश्चात दुर्ग पर पहुंचे एवं व्यू प्वाइंट एवं विजय स्तंभ पर फसाड लाइट का निरीक्षण किया और यूआईटी के सचिव एवं अध्यक्ष अधिशासी अभियंता को इस संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, नगर विकास प्रन्यास के सचिव हिम्मत सिंह बारहठ सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे ।