तालुका विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं को कानूनों की जानकारी दी गई।
शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मे अपर जिला एंव शेषन न्यायाधीश सरिता मीणा ने श्रीराम गेस्ट हाउस में सखी उठोरी महिला संगठन की महिलाओं को समाज मे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए जागरूकता की बात कही । उन्होंने बाल विवाह के दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए इसके लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी । साथ ही उन्होंने महिलाओं को विवाह से पूर्व व पश्चात होने वाला उत्पीड़न के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी दी । उन्होंने महिलाओं का कानूनों का दुरुपयोग नही कर अपने अत्याचारों के विरुद्ध ही उपयोग करने की बात कही ।
इस दौरान तालुका सचिव सुनीता चौधरी, अधिवक्ता रेखा चौहान, किरन चौधरी, ज्योति आमेटा, सुदर्शना प्रजापत व सखी फाउंडेशन की अध्यक्ष विजयश्री वैष्णव सहित महिलाएं मौजूद थी ।