-->
आलोक रंजन ने जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ का पदभार ग्रहण किया

आलोक रंजन ने जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ का पदभार ग्रहण किया



योजनाओं का जन-जन तक पहुंचे लाभ रहेगी प्राथमिकता -  जिला कलक्टर

चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। नवनियुक्त जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन ने आज प्रातः जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ का पदभार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर नव वर्ष की जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में सभी पात्र लोगों को लाभ मिले।

जिला कलक्टर ने उपखंड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों को अच्छी तरह से आयोजित करने आदि को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य की सभी प्रमुख योजनाओं, उज्जवला गैस कनेक्शन, उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई आदि पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया । उन्होंने सभी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वह कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव, नगर विकास प्रन्यास सचिव हिम्मत सिंह बारहठ सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article