-->
स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण व दक्षताओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण व दक्षताओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जूना गुलाबपुरा कक्षा 10 11 12 के 64 विद्यार्थियों को व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी जो की स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत लगाई जा रही है, उसमें बच्चों को विजिट कराया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य  शीतल गोठवाल ने अपने अनुदेशक  के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रशिक्षण एवं दक्षताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रैक्टिकल रूप से बच्चों को बहुत अच्छे ढंग से समझाया गया वहां के अनुदेशक  द्वारा समझाया गया कि बच्चे 10वीं और 12वीं पास पास करने के पश्चात  अपने जीवन में किस व्यवसाय का चयन कर सकते हैं और जीविकोपार्जन का साधन बना सकते हैं।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि वर्मा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों के साथ श्रीमती सुनीता पंचारिया लीना चौधरी और नीरजा भाटी  ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article