शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा 11 को गाँव चलो अभियान के तहत नई अरवड ग्राम में
शनिवार, 10 फ़रवरी 2024
शाहपुरा | शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा गाँव चलो अभियान के तहत 11 फरवरी रविवार को नई अरवड ग्राम में रहेंगे । भाजपा के राष्ट्रवापी कार्यक्रम के निमित गाँव चलो अभियान के तहत आमजन से रूबरू होंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद करेंगे। विधायक बैरवा इस दौरान जन समस्याये भी सुनेंगे तथा रात्रि विश्राम नई अरवड में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर करेंगे। आमजन की भांति गाँव की संस्कृति से जुड़कर सभी ग्रामीण जन को केंद्र व राजस्थान सरकार की योजनाओं अवगत कराएंगे।
विधायक बैरवा ने बताया कि योजनाओं का लाभ आखरी छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले तथा हर परिवार भाजपा परिवार बने इस हेतु बूथ स्तर पर मतदाताओं से संपर्क करेंगे।