-->
श्री गांधी विधालय में 60 प्रतिभावान विधार्थियो को किया सम्मानित।

श्री गांधी विधालय में 60 प्रतिभावान विधार्थियो को किया सम्मानित।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)के स्थानीय   श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय  में समाज सप्ताह शिविर के 60 प्रतिभावान विधार्थियो का किया सम्मान।   विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विद्यार्थी पवन कुमार गर्ग मैनेजर एचडीएफसी बैंक व अध्यक्षता महेंद्र चौधरी कंप्यूटर अनुदेशक मौजूद थे । 
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि गाँधी विद्यालय समाज सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत, आशु -भाषण,वाद- विवाद, कविता- पाठ, अंग्रेजी पेपर रीडिंग, अंग्रेजी कविता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें  प्रथम, द्वितीय स्थान छात्र -छात्रा ख़ुशी चौहान, मोनिका जाट,आदित्य सेन,टीना कुमारी, आकांक्षा हर्षवाल ,  कृष्णा वैष्णव, बाबू लाल गुर्जर, देवराज गुर्जर, खुशी यादव ,फलक निशा, खुशी झाड़ोतिया खुशी  सेन, हेमलता माली, खुशबू चौधरी, करिश्मा गर्ग , रिंकू जाट, करिश्मा राठौड़, सलोनी राजपूत, नाजमीन बानो, राधिका तिवाडी, दीपिका जोशी, हर्ष दमामी, गणेश वैष्णव, अनुज बेनीवाल, लक्ष्मी जाट, अंजलि वैष्णव, श्रुति कँवर, संजू माली, प्रार्थना पाराशर, दीपक वैष्णव,  अंजलि मीणा आदि   60 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा  प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह  प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विद्यार्थी पवन कुमार गर्ग ने बताया कि विद्यार्थी को विद्यार्थी जीवन में कड़ी मेहनत और पक्का इरादा बनाकर तैयारी करनी चाहिए। कला वर्ग,विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग के क्षेत्र में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों को किसी भी संकाय में अध्ययन करने के बाद लक्ष्य बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। कक्षा 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
 इस अवसर पर मुकेश सेन, राकेश शर्मा, अरविंद लड्ढा, राकेश जैन ,कुलदीप,वर्मा, सूर्य प्रकाश गर्ग,निराशा जैन,आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article