महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित।
रविवार, 25 फ़रवरी 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव )स्थानीय
श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा गत वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था उसी तरह आगामी 8 मार्च 2024 को मंडल की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाने को लेकर आवश्यक भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर सदर बाजार में आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम को भव्य व धूमधाम से आयोजन करने संबंधित निर्णय लिया गया तथा शोभायात्रा में पारंपरिक लोक कलाकारों को भी इस वर्ष शामिल करते हुए विशाल स्तर पर बाबा महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में एडवोकेट गोपाल वैष्णव,कमल शर्मा, अमित आत्रेय ,चंद्रशेखर मेवाड़ा, सुनील तोषनीवाल, आशीष दाधीच, दिनेश पुरोहित, देवेंद्र वैष्णव,महेंद्र सिंह, भारत टेलर, जगदीश चौबे, मुकेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा,भरत व्यास, एडवोकेट पियूष मेवाड़ा, एडवोकेट राजेंद्र रेगर, रमेश सोनी, बुद्धि प्रकाश , सचिन पाराशर,प्रकाश आर्य,अविनाश पाराशर, सोनू व्यास,सहित मौजूद थे।